Hello friends, welcome to our website Mixing Images. My name is Vikas Yadav. Friends, today’s post is going to be very special. In today’s post, we are going to talk about – Happy Independence Day Images, Independence Day Images, Happy Independence Day Photos, Independence Day Photos, Happy Independence Day Pictures, Independence Day Pictures, Happy Independence Day Pics, Independence Day Pics, Happy Independence Day Wallpapers, Independence Day Wallpapers, Happy Independence Day Words Images, Independence Day Images HD, Beautiful Independence Day Images, Independence Day Images Download. So let’s start today’s post.
Happy Independence Day Images
Independence Day Quotes in Hindi
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल,
मेरी जान भी क़ुर्बान है,
मत फैलाओ नफ़रत देश में
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुश नसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वो बेकार जवानी है,
बोलो भारत माता की जय।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खुश नसीब हैं जो वतन पर क़ुर्बान हुए ,
जो तिरंगे में लिपट कर जिन्दगी से आजाद हुए,
मर कर भी अमर हो गए वो,
साधारण मनुष्य से शहीद की शहादत हो गए वो।
Happy Independence Day
चड़ गए जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते है लेकिन,
सर झुका सकते नहीं।
Happy Independence Day
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आन तिरंगा, शान तिरंगा
सबको जोड़े एक तिरंगा
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम
एक डोर में जोड़े तिरंगा।
Happy Independence Day
ये नफरत बुरी है,
ना पालो इसे दिलों में
खलिश है
निकालो इसे ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देश भक्त हूँ,
दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
Happy Independence Day
सुंदर है जग में सबसे,
नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर,
देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर क़ुर्बान है मेरा सब कुछ,
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्रगान हम गाएँगे,
तिरंगा लहरायेंगे,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
Happy Independence Day
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मों से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day
दिल दिया है जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए।
Happy Independence Day
न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगो से,
न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से,
आपको “जशने आज़ादी मुबारक ” direct दिल से।
Happy Independence Day
यह दिन है अभियान का
भारत माता के मान का।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान।
Happy Independence Day
गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।
जय हिन्द
15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है
और उन शहीदों की याद दिलाता है,
जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर,
अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो ‘वतन’ के लिए,
‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए।
Happy Independence Day
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Happy Independence Day
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं।
Happy Independence Day
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं,
यहाँ दफ़न होने के लिए ।
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे देश भक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजादी का प्रतिक है 15 अगस्त,
राष्ट्रिय पर्व है 15 अगस्त,
हूँ मैं स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है 15 अगस्त,
देश की शान है 15 अगस्त।
Happy Independence Day
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
Happy Independence Day
जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं।
Happy Independence Day
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
Happy Independence Day
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती।
वंदे मातरम्
My dear friends, I hope you liked this post of ours. If you liked this post of ours, then do share our post with your friends. And share on social media. And let us know in the comments how much you liked the post. Don’t forget to comment.